Skip to main content

खुद को सबसे पहले भुगतान करे !


नमस्कार दोस्तो,

आज मैं फिर अपने ब्लॉग के माध्यम से एक ऐसा विषय लाया हूँ जो हमारी जिन्दगी पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालता हैं |

हमारी जिन्दगी पर हमारी शिक्षा से ज्यादा असर हमारी आदतों का पड़ता हैं | हम जैसा रोज करते हैं वही हमारी आदत बन जाता है जैसे अगर किसी व्यक्ति को रोज सुबह जल्दी उठ कर कसरत करने की आदत हैं तो फर्क नहीं पड़ता की दिन कौन सा हैं वह व्यक्ति रविवार को भी जल्दी उठेंगा और कसरत ही करेगा | क्योंकि जल्दी उठाना और कसरत करना उसकी आदत बन चुकी हैं | पर आज मैं जिस आदत के बारे आपको बताने जा रहा हूँ वो हैं “धन की बचत” सम्बंधित आदत”| जी हाँ धन की बचत की आदत एक ऐसी आदत हैं जो हमारी पूरी जिन्दगी पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालती हैं|


जैसा आयरिश कवि, आस्कर वाइल्ड कहते हैं , “जब मैं छोटा था, तो सोचता था की पैसा जिंदगी में सबसे अहम् चीज़ हैं| अब जब मैं बुढा हो गया हूँ , तो मैं जानता हूँ कि यह वाकई हैं|”

ज्यादातर लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि असल बात यह नही हैं की आप कितना पैसा कमाते हैं, बल्कि यह हैं कि आप कितना पैसा अपने पास रख पाते हैं | पैसो को खर्च करने और बचाने के लिए काफी हद तक हमारी आदतें ही जिम्मेदार होती हैं | हमारी आदतें कैसे “धन की बचत” पर प्रभाव डालती हैं इसे हम दो दोस्तों के बीच एक बातचीत के उदाहरण से समझते हैं -

विनोद और रोहित दोनो काफी अच्छे दोस्त हैं दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं | और एक ही डिपार्टमेंट में काम करते है| कुछ दिनों से रोहित काफी परेशान था|

विनोद ने उसकी परेशानी की वजह जानना चाही |

विनोद : ”रोहित तुम कुछ दिनों से काफी परेशान दिख रहे हो| क्या कोई परेशानी हैं ?

रोहित : “यार मैं कुछ दिनों से अपने भविष्य को लेकर परेशान हूँ | मैं हर महीने अपनी सैलरी से बचत करना चाहता हूँ पर हर महीने के खर्चो के बाद आखिर मे मेरे बैंक अकाउंट में कुछ बचता ही नहीं है| मैं और मेरी पत्नी दोनों अपने खर्चे कम करने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी बचत नही हो पाती हैं | इसलिए में कुछ दिनों से अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हूँ और हर समय बस यही सोचता रहता हूँ की पैसे की बचत कैसे की जाए? ”

उसकी बाते सुनने के बाद विनोद ये समझ गया की शायद रोहित को “पैसो की बचत करने का सिद्धान्त” नहीं पता हैं| जो की पैसो की बचत के लिए अनिवार्य हैं|

अब जब विनोद को रोहित की परेशानी की वजह पता चल गई थी तो विनोद ने रोहित से कहा : “रोहित तुम शायद पैसो की बचत का अनिवार्य सिद्धान्त नहीं जानते हो ? 

रोहित, विनोद की और आश्चर्य से देखता हैं और कहता है ,”पैसो की बचत का अनिवार्य सिद्धान्त?” 

ये कौन सा सिद्धान्त हैं? मुझे भी बताओ|

विनोद :- वो अनिवार्य सिद्धान्त हैं “खुद को सबसे पहले भुगतान करे |”

पैसो के अनिवार्य सिद्धान्त पर रोहित हँसने लगा और कहने लगा की ये कैसा सिद्धान्त हैं ? “मेरी सैलरी मुझे ही तो मिलती है “ फिर तुम ये क्यों कह रहे हो की “खुद को सबसे पहले भुगतान करो|

इस पर विनोद ने रोहित से पूछा की “क्या तुम अपनी सैलरी से अपने घर का बिजली बिल नहीं देते? या फिर अपने घर की क़िस्त नहीं देते? क्या तुम खाना नहीं खाते? तुम्हारी पिछले महीने की कमाई कहा है? और पिछले साल की कमाई?” दोस्त तुम सबको पैसे देते हो लेकिन अपने आप को नहीं देते | दोस्त तुम दुसरो के लिए काम कर रहे हो |


रोहित उसकी बातें सुन कर कही खो गया , और कुछ सोचने के बाद कहा की दोस्त ये तो सभी करते हैं पर समस्या यह हैं की आखिर बचत कैसे की जाये?  

विनोद ने फिर कहा :- “अपनी कमाई का एक हिस्सा सबसे पहले खुद रखो | चाहे तुम्हारी सैलरी कितनी कम भी क्यों ना हो | तुम्हे इसके 10% से कम नही बचाना चाहिए| तुम इससे ज्यादा बचा सकते हो तो बचा लो| अब ये मान कर अपनी सैलरी खर्च करो की तुम्हारी सैलरी ही इतनी हैं | और इसी में खर्च चलाना हैं | जैसा की तुम जानते हो की सरकार भी कर्मचारियों के पी.एफ. का पैसा सैलरी से पहले ही काट लेती हैं ताकि कर्मचारियों को बाद में देते समय तकलीफ ना हो| क्योंकि किसी भी चीज़ की बचत हमेशा पहले होती हैं ना की बाद में | अब रोहित को विनोद की बाते समझ आ रही थी |

“विनोद ने रोहित से कहा की यही वो खास वजह है जिसके कारण तुम्हे संघर्ष करना पड़ रहा हैं” और अक्सर इसी वजह से औरो को भी जिन्दगी भर आर्थिक संघर्ष करना पड़ता हैं|”

विनोद  :- “तुम सबको पहले भुगतान करते हो|” और खुद को सबसे आखिर में पैसे देते हो और ऐसा भी तभी करते हो जब तुम्हारे पास कुछ बचा होता हैं| और सामान्य तौर पर तुम्हारे पास कुछ नहीं बचता|” 

विनोद ने रोहित से कहा की तुम पैसो के बचत के अनिवार्य सिद्धान्त का पालन करो- “अपनी सैलरी से हर महीने कम से कम 10% प्रतिशत सबसे पहले अपने पास रखो | और फिर बाकि के बचे पैसो से अपना खर्चा चलाओ | शुरू में खर्च चलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है पर कुछ महीनो बाद परेशानी नहीं होगी | और देखते ही देखते कुछ महीनो बाद तुम्हारे पास एक अच्छी खासी बचत हो जाएगी | और फिर इस बचत को तुम किसी अच्छे से निवेश में लगा सकते हो जिससे तुम्हरी बचत भविष्य में और पैसा कमा कर देगी|”

“पेड़ की तरह ही दौलत भी एक छोटे से बीज से उगती है|” तुम्हारे द्वारा बचाया गया एक रुपया वह बीज हैं, जिससे तुम्हारा दौलत का पेड उगेगा| जितनी जल्दी तुम ये बीज बो दोगे, पेड उतनी ही जल्दी उगेगा|

इस उदाहरण से हम ये समझ सकते हैं की दुनिया में जितने भी लोग हैं वो अपनी धन की बचत की  सम्बन्धी आदतों के कारण अपनी सैलरी से बचत नहीं कर पाते हैं| इसका मतलब यही हैं की वे लोग या तो धन की बचत का अनिवार्य नियम “खुद को सबसे पहले भुगतान करे” नहीं जानते और अगर जानते हैं तो उसका अनुसरण दृढ़ संकल्प से नहीं करते हैं |


“आदतें ही इन्सान को बनाती हैं“ इस कथन को हमारे बैंक भी समझते हैं इसलिए वो बचत की आदत तभी से डालना चाहती है जब आप छोटे होते हैं| जब आप पैसो की बचत बचपन से करते हैं तो वो एक आदत का रूप ले लेती हैं | और आप समझ सकते हैं की 20 साल की उम्र से बचत शुरू करने वाले और 30 साल की उम्र से बचत शुरू करने वाले लोगो की बचत में बहुत बड़ा फर्क होगा | बहुत ही बड़ा|

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

"दोस्तों अगर मेरा ये ब्लॉग आपको पसंद आता हैं तो मुझे कमेंट्स करके बताये और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे| क्या पता आपका एक शेयर किसी कि धन की बचत सम्बंधित समस्या हल कर दे |"

"और मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ताकि जब भी नया पोस्ट आए तो आपको सबसे पहले notification मिल जाये |"


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सफलता के 5 रहस्य

नमस्कार दोस्तों, इस दुनिया का हर इंसान सफल बनना चाहता है हर कोई चाहता है की मैं भी एक सफल इंसान होता है जिसे सारी दुनिया याद करे जिसे सब पसंद करे। सब चाहते है की मुझे हर काम में सफलता मिले। मैं भी एक सफल व्यक्ति बनना चाहता हूँ बहुत से लोग सफलता पाने के लिए रात दिन मेहनत करते है और सफल (success) भी हो जाते है पर उन्ही में से कुछ लोग सफल नहीं बन पाते। हालाँकि वो वही काम करते है जिस काम में कुछ लोग उनके साथ सफल (success) हुए थे। यहाँ मैं सफल लोगों के  5 ऐसे रहस्य बता रहा हूँ जिनसे वो सफल बनें| लक्ष्य (Goal) दुनिया में आज तक जितने भी सफल व्यक्ति हुए हैं उन सभी के पास अपना एक लक्ष्य था| वे लोग जानते हैं की उन्हें अपनी जिन्दगी से क्या चाहिए? और क्यों चाहते हैं ? वे सभी लोग लक्ष्य के महत्त्व को समझते हैं| एक उदाहरण से समझते हैं- अगर सोचो अचानक आपका दोस्त आपको मोबाइल करता हैं की चलो बैग पैक कर लो हम लोग कही घुमने जा रहे हैं | तो आप अपने दोस्त से क्या कहोंगे? यही ना की कहाँ जाना हैं ? क्यों जाना हैं? आपके मन में कई सारे प्रश्न आएंगे – की अगर जाना हैं तो कौन कौन से सामान पैक करे? देश में कही जा

थॉमस एडिसन ने बल्ब का आविष्कार नही किया ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं फिर आपके सामने अपने ब्लॉग के माध्यम से एक विचारणीय विषय लाया हूं l थॉमस एडिसन ने बिजली के बल्ब का आविष्कार नहीं किया हालांकि उन्होंने इसे आदर्श जरूर बनाया। जी हां सच्चाई यही है थॉमस एडिसन ने सबसे पहले बल्ब का आविष्कार नही किया लेकिन आज तक हमे स्कूल में यही बात बताई गई कि बल्ब का आविष्कार थॉमस एडिसन ने किया | लेकिन कभी हमे ये नही बताया कि एडिसन एक आविष्कारक ( inventor) होने के साथ ही करोड़ पति बिज़नेस मैन भी थे। उनके बिजली के बल्ब बनाने से पहले कई बिजली के बल्ब बनाए जा चुके थे परंतु समस्या यह थी कि वे बल्ब प्रैक्टिकल नहीं थे। दूसरों के बल्ब ज्यादा समय तक जल नहीं पाते थे इसके अलावा दूसरे आविष्कार करने वाले यह भी नहीं समझ पाते थे की बिजली के बल्ब से किस तरह व्यवसायिक लाभ हो सकता है दूसरे शब्दों में दूसरे आविष्कार करने वाले यह नहीं जानते थे कि अपने आविष्कार से किस तरह पैसा कमाया जाए और थॉमस एडिसन यह जानते थे तो उन्होंने बिजली के पहले उपयोगी बल्ब का आविष्कार किया और वे यहां भी जानते थे कि इस बल्ब को बिजनेस में कैसे बदला जाए ? थॉमस एडिसन आविष्कारक होने के अलावा ए

धन दौलत का विषय स्कूल में नहीं पढाया जाता |

नमस्कार दोस्तों, आज मैं फिर आपके लिए एक विचारणीय विषय लाया हूँ- “ धन - दौलत का विषय स्कूल में नहीं पढाया जाता, बल्कि घर पर पढाया जाता हैं |” पैसा एक ऐसा विषय है जिस पर इन्सान का पूरा जीवन टिका होता हैं जिन्दगी भर उसे पैसो के लिए काम करना पड़ता हैं पर फिर भी पैसे के महत्वपूर्ण विषय को हम सिर्फ घर से   ही सीखते हैं|   अक्सर हम देखते हैं की गरीब या मध्यम वर्ग अपने बच्चो के साथ पैसो की बाते करने से बचते हैं. कभी अपने बच्चो के साथ पैसो की बात नहीं करते अगर बच्चे कुछ पैसे मांगते हैं तो वे उसे डट देते हैं और कहते हैं की क्या पैसे पेड़ पर उगते हैं जो तुम दिन भर मुझसे मांगते रहते हो, या फिर बच्चे बड़े होते हैं और अगर पैसे मांगते हैं तो कहते हैं की पैसा बड़ी मुश्किल से कमाया जाता हैं जब तुम्हे कमाना पड़ेगा तो पता चलेगा और भी कई सारी बाते हैं जो अक्सर माता पिता कहते हैं| आज का मेरा ये ब्लॉग इसी बात पर है की आखिर अमीर लोग अपने बच्चो को पैसो के बारे में ऐसा क्या सिखाते है? जो गरीब और मध्य वर्ग नहीं सिखाते| शायद इसलिए अमीर और अमीर होते जाते हैं, जबकि गरीब और ज्यादा गर