Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020
क्यो अमीरों के पास  4 घंटो का अतिरिक्त समय होता हैं ? नमस्कार दोस्तों , आज मैं फिर आपके सामने एक विचारनी विषय लाया हूँ | जी हाँ अमीरों के पास 24 घंटे के अलावा 4 घंटो का अतिरिक्त समय होता हैं |     हाँ दोस्तों अमीरों और कामयाब लोगो का, कामयाब और अमीर होने का यही सबसे बडा रहस्य हैं कि उनके पास गरीब और माध्यम वर्गी से ज्यादा समय होता हैं |और यही अंतर हैं जिसकी वजह से अमीर और ज्यादा अमीर होते जाते हैं और गरीब और असफल व्यक्ति और ज्यादा गरीब होते जाते हैं | अब आप सोंच रहे होंगे की अब मैं ये क्या लिख रहा हूँ क्योंकि पिछले ब्लॉग में मैंने लिखा था कि प्रकृति ने सभी को 24 घंटे का समय दिया हैं और अब में इस पोस्ट में कह रहा हूं कि अमीरों के पास तो अतिरिक्त 4 घंटे और होते हैं जो उन्हें कामयाब और अमीर बनाते हैं | लेकिन जी हां दोस्तों यही सच हैं दुनिया में जितने भी अमीर और कामयाब व्यक्ति हुए है उन सभी को प्रकृति ने अतिरिक्त 4 घंटे दिये हैं ! अब आपके मन में ये प्रश्न आता हैं कि आखिर ऐसा कैसे की अमीरो और कामयाब व्यक्तिओ को प्रकृति ने ज्यादा समय दिया हो ? और दूसरी और एक आम इंसान को सिर्फ

सफल होने के लिए टाइम मैनेजमेंट (समय प्रबंधन) जरुरी नहीं!

  नमस्कार दोस्तों, अक्सर हम सुनते और देखते आए हैं की किसी काम को करने के लिए समय का प्रबंधन या टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी हैं| हम सभी स्कूल के दिनों से टीचर से सुनते आ रहे हैं कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी हैं | पर क्या सच में टाइम मैनेजमेंट ही एक मात्र सफलता का साधन है ? क्या सच में दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हुए है वो सभी टाइम मैनेजमेंट करते हैं ?   नहीं दोस्तों , क्योंकि समय अपने आप में ही मैनेज   होता हैं | दोस्तों कभी अपने देखा हैं की किसी इन्सान को दिन में 28 या 30 घंटे मिले हो और किसी को सिर्फ 10 या 15 घंटे ही मिले हो | नहीं ना ! जो कामयाब होते हैं उनको भी प्रकृति ने 24 घंटे ही दिए हैं और जो नाकामयाब होते हैं उन्हें भी प्रकृति 24 घंटे ही देती हैं | प्रकृति   समय देने में कभी किसी के साथ भेद भाव नहीं किया | कि आदमी को ज्यादा समय दिया तो औरतो को कम ,कि जवान को ज्यादा समय दिया , बुजुर्गो को कम , या फिर रंग के आधार पर की जो काला है उसे कम समय मिला और जो गोरा है उसे ज्यादा समय मिला| कभी पढ़ा या सुना है ऐसा ? तो फिर अंतर कहाँ आता हैं जो कुछ लोग जीवन में ज्यादा सफल और कामयाब