Skip to main content

पढो और नौकर बनो!


नमस्कार दोस्तों,

आज में फिर अपने ब्लॉग के माध्यम से आपके सामने एक गहन विचार का विषय लाया हूं|

हमारे देश के हजारो लाखो युवा IIT, IIM जैसे इंस्टिट्यूट से पढ कर भी देश मे या विदेश में नौकरी करने का सोचते हैं और गूगल,माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक जैसी बड़ी कम्पनी में एक बड़ी सैलरी पर काम करना चाहते हैं| तो आज का मेरे ब्लॉग का टॉपिक यही हैं की  "पढो और नौकर बनो|"

“क्या सच में पढ़ लिखने के बाद सिर्फ नौकरी करना ही एक मात्र विकल्प हैं?”

शायद इसका मूल कारण हमारे शिक्षा प्रणाली और हमारे समाज की जड़ो में ही छिपा हैं |

हमारी शिक्षा प्रणाली और हमारा समाज बच्चपन से ही हमें इस प्रकार प्रशिक्षित करता हैं की हम एक नौकर बने|

इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं :- जब एक 10 वी कक्षा के छात्र से स्कूल में पूछा जाता हैं की आप बड़ा होकर क्या बनोगे तो वो जवाब देता हैं , “मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूँ |” या फिर ये जवाब हो सकता हैं की “मैं बड़ा होकर इंजिनियर बनना चाहता हूँ| या टीचर या फिर आईएएस (कलेक्टर)”, पर क्या सच में पढ़ लिखने के बाद नौकरी ही एक मात्र विकल्प हैं ?

क्यों कोई बच्चा ये नहीं कहता की मैं बड़ा होकर अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता हूँ|

मतलब साफ हैं की बच्चो को बच्चपन से ही नौकर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता हैं |

स्कूल में बच्चो को गाय, मेरे विद्यालय, और तो और अपने दोस्त पर तक निबंध लिखना सिखाया जाता हैं पर जिसे सबसे ज्यादा समझने की जरुरत हैं उसी पर कभी दो लाइन भी नहीं लिखवाई जाती और वो हैं “आप” |

“बच्चों को कभी किसी स्कूल में खुद पर निबंध कैसे लिखे ये कभी नहीं बताया जाता”

बच्चा क्या चाहता हैं? उसकी क्या क्वालिटी हैं? कभी नहीं बताया जाता| बच्चपन से उसे सिखाया जाता हैं या फिर ये कह सकते हैं की डराया जाता हैं की अच्छे से पढो नही तो नौकरी नहीं मिलेगी | बच्चपन से ही उसे सिर्फ एक ही चीज़ बताई जाती है वो है नौकरी और सिर्फ नौकरी |बड़े होकर डॉक्टर बनो या इंजिनियर बनो| या सरकारी नौकरी करो |  

कभी ये नहीं समझया जाता की अपने खुद के बिज़नेस के मालिक बनो और नौकरिया दो| हमें स्कूल में अपनी कमजोरी पर ध्यान देना सिखाया जाता हैं और कहा जाता हैं की अपनी कमजोरी पर काम करो और उसे अपनी मजबूती बनाओ| असल में अपनी ताकत पर ध्यान देना सिखाया जाना चाहिए ना की कमजोरी पर |

एक उदाहरण से समझते है भारती क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी बहुत अच्छी करते हैं ये उनकी ताकत हैं लेकिन गेंदबाजी उनकी कमजोरी हैं | लेकिन वो एक चीज़ जानते हैं की अपने-अपने विभाग के विशेषज्ञ  से काम कैसे करवाया जाता हैं? वो एक लीडर की योग्यता रखते हैं जिसे स्कूल में नहीं सिखाया जाता | स्कूल हमें विशेषज्ञ बनाते हैं पर ये नहीं सिखाते की हम हमसे ज्यादा विशेषज्ञों के समूह से अपने लिए काम कैसे करवाए?


फोर्ड कार कम्पनी के मालिक हेनरी फोर्ड जो की ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उन्होंने फोर्ड कार कंपनी की स्थापना की|

हेनरी फोर्ड ने विशेषज्ञ इंजिनियरो के समूह की सहायता से फोर्ड कार बनाई और एक सफल बिज़नेसमेन बने | जबकि वो खुद ना तो ज्यादा पढ़े लिखे थे ना ही कोई विशेषज्ञ| पर वो एक बात जानते थे की विशेषज्ञों के समूह से अपने लिए काम कैसे करवाए जाये ?  

सारांश : हमारी शिक्षा प्रणाली हमें दुसरो के लिए काम करना है तो सिखाती है पर दुसरो से अपना काम कैसे करवाना हैं ये नहीं सिखाती?

अगर ब्लॉग पसंद आता है तो कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करे और ज्यादा से ज्यादा share करे | धन्यवाद |

Comments

  1. बहुत ही सही तथ्यों के साथ पेश किया.. विचारणीय विषय.. 👌👌👏👏

    ReplyDelete
  2. Ji bhai apne ye tk sahi kaha ki hme humari shiksha pranaali bdlni chahiye very good topic

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सफलता के 5 रहस्य

नमस्कार दोस्तों, इस दुनिया का हर इंसान सफल बनना चाहता है हर कोई चाहता है की मैं भी एक सफल इंसान होता है जिसे सारी दुनिया याद करे जिसे सब पसंद करे। सब चाहते है की मुझे हर काम में सफलता मिले। मैं भी एक सफल व्यक्ति बनना चाहता हूँ बहुत से लोग सफलता पाने के लिए रात दिन मेहनत करते है और सफल (success) भी हो जाते है पर उन्ही में से कुछ लोग सफल नहीं बन पाते। हालाँकि वो वही काम करते है जिस काम में कुछ लोग उनके साथ सफल (success) हुए थे। यहाँ मैं सफल लोगों के  5 ऐसे रहस्य बता रहा हूँ जिनसे वो सफल बनें| लक्ष्य (Goal) दुनिया में आज तक जितने भी सफल व्यक्ति हुए हैं उन सभी के पास अपना एक लक्ष्य था| वे लोग जानते हैं की उन्हें अपनी जिन्दगी से क्या चाहिए? और क्यों चाहते हैं ? वे सभी लोग लक्ष्य के महत्त्व को समझते हैं| एक उदाहरण से समझते हैं- अगर सोचो अचानक आपका दोस्त आपको मोबाइल करता हैं की चलो बैग पैक कर लो हम लोग कही घुमने जा रहे हैं | तो आप अपने दोस्त से क्या कहोंगे? यही ना की कहाँ जाना हैं ? क्यों जाना हैं? आपके मन में कई सारे प्रश्न आएंगे – की अगर जाना हैं तो कौन कौन से सामान पैक करे? देश में कही जा

थॉमस एडिसन ने बल्ब का आविष्कार नही किया ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं फिर आपके सामने अपने ब्लॉग के माध्यम से एक विचारणीय विषय लाया हूं l थॉमस एडिसन ने बिजली के बल्ब का आविष्कार नहीं किया हालांकि उन्होंने इसे आदर्श जरूर बनाया। जी हां सच्चाई यही है थॉमस एडिसन ने सबसे पहले बल्ब का आविष्कार नही किया लेकिन आज तक हमे स्कूल में यही बात बताई गई कि बल्ब का आविष्कार थॉमस एडिसन ने किया | लेकिन कभी हमे ये नही बताया कि एडिसन एक आविष्कारक ( inventor) होने के साथ ही करोड़ पति बिज़नेस मैन भी थे। उनके बिजली के बल्ब बनाने से पहले कई बिजली के बल्ब बनाए जा चुके थे परंतु समस्या यह थी कि वे बल्ब प्रैक्टिकल नहीं थे। दूसरों के बल्ब ज्यादा समय तक जल नहीं पाते थे इसके अलावा दूसरे आविष्कार करने वाले यह भी नहीं समझ पाते थे की बिजली के बल्ब से किस तरह व्यवसायिक लाभ हो सकता है दूसरे शब्दों में दूसरे आविष्कार करने वाले यह नहीं जानते थे कि अपने आविष्कार से किस तरह पैसा कमाया जाए और थॉमस एडिसन यह जानते थे तो उन्होंने बिजली के पहले उपयोगी बल्ब का आविष्कार किया और वे यहां भी जानते थे कि इस बल्ब को बिजनेस में कैसे बदला जाए ? थॉमस एडिसन आविष्कारक होने के अलावा ए

धन दौलत का विषय स्कूल में नहीं पढाया जाता |

नमस्कार दोस्तों, आज मैं फिर आपके लिए एक विचारणीय विषय लाया हूँ- “ धन - दौलत का विषय स्कूल में नहीं पढाया जाता, बल्कि घर पर पढाया जाता हैं |” पैसा एक ऐसा विषय है जिस पर इन्सान का पूरा जीवन टिका होता हैं जिन्दगी भर उसे पैसो के लिए काम करना पड़ता हैं पर फिर भी पैसे के महत्वपूर्ण विषय को हम सिर्फ घर से   ही सीखते हैं|   अक्सर हम देखते हैं की गरीब या मध्यम वर्ग अपने बच्चो के साथ पैसो की बाते करने से बचते हैं. कभी अपने बच्चो के साथ पैसो की बात नहीं करते अगर बच्चे कुछ पैसे मांगते हैं तो वे उसे डट देते हैं और कहते हैं की क्या पैसे पेड़ पर उगते हैं जो तुम दिन भर मुझसे मांगते रहते हो, या फिर बच्चे बड़े होते हैं और अगर पैसे मांगते हैं तो कहते हैं की पैसा बड़ी मुश्किल से कमाया जाता हैं जब तुम्हे कमाना पड़ेगा तो पता चलेगा और भी कई सारी बाते हैं जो अक्सर माता पिता कहते हैं| आज का मेरा ये ब्लॉग इसी बात पर है की आखिर अमीर लोग अपने बच्चो को पैसो के बारे में ऐसा क्या सिखाते है? जो गरीब और मध्य वर्ग नहीं सिखाते| शायद इसलिए अमीर और अमीर होते जाते हैं, जबकि गरीब और ज्यादा गर